लखनऊ: राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज इलाके में 87 सूअरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. हालांकि पशु कल्याण और चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा मरे पशुओं की संख्या से सहमत नहीं हैं. इन सूअरों का पोस्टमार्टम के बाद सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है.
लखनऊ में एक के बाद एक अचानक मर गए 87 सूअर, वजह का पता नहीं - नगर निगम का सूआरों की मौत से इनकार
लखनऊ में 87 सूअरों मौत से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है. लोगों का कहना है कि इन सूअरों की मौत से उन्हें किसी बीमारी की चपेट में आने का डर है. मौत के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
इस घटना से स्थानीय लोगों में भय हैं. लोगों को डर है कि इन सूअरों की मौत किसी बीमारी से हो सकती है. वहीं, इस घटना को लेकर दो तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इन सूअरों की मौत किसी संक्रामक बीमारी के कारण हुई. इनकी मौत की वजह संक्रामक बीमारी के कीटाणु हवा में मौजूद होना भी बताया जा रहा है. किसी संक्रामक रोग फैलने की आशंका से सहमे स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को इसकी सूचना दी है. लेकिन नगर निगम ने बड़ी संख्या में सूअर मरने की जानकारी से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें: बरेली जोन पुलिस की अनोखी पहल, कांवड़ियों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
लखनऊ नगर निगम के पशु कल्याण और चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम को मौके पर भेज दी गई. टीम वहां जांच मामले की जांच कर रही है. फैजुल्लागंज इलाके में कई लोग सूअर पालने का व्यवसाय करते हैं. ऐसे पशुपालकों की संख्या का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. सूअरों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल मरे हुए सूअरों का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. मौत की पुष्टि करने के लिए उनसे मिले हुए सैंपल को भोपाल में जांच के लिए भेजा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप