लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के चुनाव में 5 साल से नहीं हुए हैं. कर्मचारी परिषद की वर्तमान कार्यकारिणी का चुनाव सितंबर 2017 में हुआ था. इस कार्यकारिणी का कार्यकाल सिर्फ 2 साल के लिए निर्धारित था. तब से लेकर अभी तक करीब 5 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन, नई कार्यकारिणी का चुनाव नहीं कराया गया है. कर्मचारियों में इसको लेकर काफी नाराजगी है.
LU में 5 साल से नहीं हुए कर्मचारी परिषद के चुनाव, अध्यक्ष बोले- 2022 में कराने की है तैयारी - लखनऊ समाचार हिंदी में
लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव का कहना है कि उन्होंने चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है. उनको उनको उम्मीद है कि इस साल चुनाव हो सकता है.
उनका कहना है कि अगली यूनियन के चुनाव का चंदा कर्मचारियों के वेतन से माह नवंबर, 2019 में कट चुका है. इसके बाद भी इलेक्शन न कराना गलत है. लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी लगभग 1400 हैं. इनमें 1100 नियमित, 200 वेतनमान वाले कर्मचारी हैं. इनके अलावा 100 कर्मचारी दैनिक वेतन व मानदेय वाले हैं.
चुनाव के लिए कई बार लिखा पत्र:कर्मचारियों की ओर से परिषद की वर्तमान कार्यकारिणी को कई बार पत्र लिखकर चुनाव कराने का अनुरोध किया है. कर्मचारी नेता और पूर्व अध्यक्ष रिंकू राय की तरफ से बीते वर्ष भी एक पत्र भेजा गया था. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों की तरफ से लिखे गए पत्र भी इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन कर्मचारियों की मांग है कि लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद की नियमावली में नियमित रूप से कार्यकारिणी का चुनाव कराने की व्यवस्था है. ऐसे में जरूरी है कि निर्धारित समय पर चुनाव कराए जाएं.
यह है अध्यक्ष का दावा:लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि उनकी अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी का चुनाव 2017 में हुआ था. इसका कार्यकाल 2019 में पूरा हो गया था लेकिन उन्हें आम सभा से 1 साल का कार्यकाल विस्तार मिल गया. वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में कोरोना के चलते चुनाव नहीं करा पाए लेकिन, अब चुनाव कराने की पूरी पूरी तैयारी है. उम्मीद है कि इस साल यानी वर्ष 2022 में कार्यकारिणी का चुनाव करा लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप