लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लोकदल अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव लोकदल के पुराने नेता रहे हैं. इसके चलते लोकदल ने करहल विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को समर्थन देने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव लोकदल के साथ हमेशा रहे हैं. यह उनका पुराना दल रहा है.
चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को धूल चटाने के लिए हम साथ में हैं. इससे पहले भी इसी परंपरा के तहत जसवंत नगर सीट पर शिवपाल सिंह यादव को लोकदल ने अपना समर्थन दिया था. हम चौधरी चरण सिंह की विचारधारा के अनुयायी हैं. ऐसे में उनके परिवारों से भी भविष्य में कोई चुनाव लड़ेगा, तो लोकदल उनके खिलाफ भी प्रत्याशी नहीं उतारेगा.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: करहल सीट पर लोकदल ने दिया अखिलेश यादव को समर्थन, हटाया प्रत्याशी - लखनऊ समाचार हिंदी में
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लोकदल अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने करहल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी अखिलेश यादव को समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव लोकदल के साथ हमेशा रहे हैं.
'ईटीवी भारत' से फोन पर कोई बातचीत में लोकदल अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि हमारे लिए रिश्ते पहले हैं राजनीति बाद में. मुलायम सिंह लोकदल के साथ रहे हैं और चौधरी चरण सिंह का परिवार हमारा परिवार है, इसलिए इन दोनों परिवारों के कोई भी सदस्य चुनाव मैदान में उतरेंगे, तो लोकदल उनके सामने अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगा. जसवंत नगर सीट पर पहले ही शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया. अब सपा मुखिया अखिलेश यादव की सीट पर लोकदल के प्रत्याशी ब्रजेन्द्र सिंह को भी हटा लिया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: बीजेपी करेगी 60 वर्चुअल रैलियां, सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मांग
उन्होंने कहा कि अगर मुलायम परिवार से अपर्णा यादव भी कहीं से चुनाव लड़ती हैं, तो उन्हें भी हम पूरा समर्थन देंगे. प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. इसी तरह अगर चौधरी जयंत सिंह भी किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो लोक दल उनके सामने भी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप