उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर विवाद : ACS अमित मोहन प्रसाद को लोकायुक्त का नोटिस - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लोकायुक्त संगठन की तरफ से शिकायत होने पर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है. लखनऊ निवासी राजेश खन्ना ने अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की है.

ACS अमित मोहन प्रसाद
ACS अमित मोहन प्रसाद

By

Published : Jul 20, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 10:45 PM IST

लखनऊ : स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर विवाद और कई आरोपों से घिरे अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लोकायुक्त संगठन की तरफ से शिकायत होने पर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है. लखनऊ निवासी राजेश खन्ना ने अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की है.

लोकायुक्त उत्तर प्रदेश कार्यालय के सचिव अनिल कुमार सिंह की तरफ से अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अमित मोहन प्रसाद को पत्र भेजकर राजेश खन्ना के परिवाद पर उनका जवाब मांगा गया है. राजेश खन्ना की शिकायत पर 28 जुलाई तक जारी नोटिस के क्रम में स्पष्टीकरण देने व पेश होकर शिकायत के बारे में जानकारी मांगी गई है. यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन की खरीद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर लोकायुक्त के यहां शिकायत हुई थी, जिसको लेकर जवाब मांगा गया है. कोरोना काल के दौरान मेडिकल उपकरण और दवा खरीद के मामले में लोकायुक्त से शिकायत राजेश खन्ना ने की थी. उपकरण खरीद मामले के परिवाद पर नोटिस जारी की गई है. उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर विवाद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई थी. जिसके बाद अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है.

लोकायुक्त का नोटिस

ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अफसरों-कर्मचारियों को करना होगा प्रोटोकॉल का पालन वरना होगी कार्रवाई

जांच रिपोर्ट में अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति किए जाने की जानकारी सूत्रों की तरफ से दी जा रही है. हालांकि अभी इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 20, 2022, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details