लखनऊ। जवाहर भवन के चौथे तल पर स्थित एलोपैथिक डिस्पेंसरी में डॉक्टर की तैनाती न होने से जवाहर भवन एवं इंदिरा भवन में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डाॅक्टर की तैनाती को लेकर कर्मचारियों ने महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय एवं महामंत्री सुशील कुमार बच्चा के नेतृत्व में बंद पड़ी डिस्पेंसरी के सामने जोरदार प्रदर्शन किया.
महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय एवं महामंत्री सुशील कुमार बच्चा की की मांग पर वर्ष 2003 में शासन ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल अस्पताल) से संबद्ध डिस्पेंसरी चालू की थी. लगभग 6 माह पूर्व डिस्पेंसरी में तैनात चिकित्सक डॉ. धनेश यादव सेवानिवृत्त हो गये थे. जिसके बाद से अभी तक किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं की गई है. डिस्पेंसरी में ताला लगा हुआ है. जिसके चलते कर्मचारियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकरण में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से महासंघ ने अनुरोध किया था. जिस पर बृजेश पाठक ने 19 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को आदेश दिया था. लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.