लखनऊ:राजधानी के सरोजनी नगर तहसील में परिवार कल्याण के तहत मिलने वाली राशि के लिए जीवित लोगों को ही मृतक दिखाकर बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही सरोजिनी नगर तहसील के लेखपाल ने 98 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के तहत घर के कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर सरकार द्वारा 30 हजार का अनुदान मृतक के परिवार को दिया जाता है. योजना के तहत सरोजिनी नगर तहसील के कई गांव में जीवित व्यक्ति को ही मृतक दिखाकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर लाभ लेने का मामला सामने आया है. सरोजनी नगर तहसील में कार्यरत लेखपाल ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर लाभ लेने वाले 98 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. मुख्य आरोपी भगवती निवासी हमीरपुर और सहज राम के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इन लोगों ने ग्रामीणों को परिवार कल्याण योजना के तहत फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
बंथरा थाना क्षेत्र स्थित गांव हमीरपुर में लाभार्थी महिलाओं ने बताया कि भगवती ने उन्हें करोना काल में इलाज के नाम पर सरकार द्वारा 30 हजार दिए जाने की बात बताकर फार्म भरवाया था. इस योजना के तहत 30 हजार उनके खाते में आए थे. जिसमें 15 हजार कमीशन के नाम पर भगवती ने वापस ले लिया. लाभार्थी महिलाओं का कहना है कि उन्हें इस योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी.