उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

योगी के आदेश पर तबादलों की सूची तैयार, आईएएस अधिकारी होंगे रिटायर - आईएएस अधिकारी होंगे रिटायर

आईएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची शासन ने तैयार कर ली है. कई अहम पदों पर तैनात आईएएस अधिकारी 30 को रिटायर होंगे और नए अधिकारियों की तैनाती की जाएगी.

etv bharat
आईएएस अधिकारी होंगे रिटायर

By

Published : Apr 28, 2022, 3:39 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पांच प्रमुख पदों पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इससे तय है कि 30 अप्रैल के बाद एक मई से यूपी के ब्यूरो में बड़े बदलाव होंगे. कृषि उत्पादन आयुक्त, राजस्व परिषद चेयरमैन और प्रमुख सचिव ऊर्जा जैसे अहम पदों पर नए आईएएस अधिकारियों की तैनाती होगी. इससे एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों की तबादलों की लिस्ट शासन स्तर पर तैयार की जा रही है. यह सूची पूरी तरह से फाइनल है और 30 अप्रैल को अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के साथ ही नए अधिकारियों की तैनाती कर दी जाएगी.

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में होगा बड़ा उलटफेर :राजस्व परिषद के अध्यक्ष, कृषि उत्पादन आयुक्त और अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के पद पर नई तैनाती होगी. सेवानिवृत्त आईएएस प्रभात कुमार सारंगी स्थानिक आयुक्त, एपीसी आलोक सिन्हा, राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुकुल सिंघल, एमबीएस रामी रेड्डी एसीएस उद्यान, शमीम अहमद खान उच्च शिक्षा सचिव ये सभी 30 अप्रैल को रिटायर होने जा रहे हैं. एपीसी आलोक सिन्हा के पास ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार है. शासन स्तर पर इन अफसरों की जगह बेहतर अफसरों के चुनाव को लेकर कवायद पूरी हो चुकी है. रिटायरमेंट के बाद सूची जारी कर के नए अफसरों की तैनाती होगी. इससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जबरदस्त बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है. आने वाले समय में कई अहम अफ़सरों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. इससे ब्यूरोक्रेसी का परिदृश्य बदल जाएगा.

यह भी पढ़ें-सीएम से सतीश मिश्रा की मुलाकात पर मायावती ने दी सफाई, अखिलेश पर भी किया हमला

के. बालाजी (IAS 2010) हाल ही में DM मेरठ से प्रतीक्षारत किए गए थे. उसके बाद उन्होंने केंद्र में तैनाती के लिए प्रत्यावेदन दिया था. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमति प्रदान की गयी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details