लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के पांच विषयों के इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है. इससे पहले सोमवार को भी पांच विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था. पीएचडी सत्र 2021-22 में प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.
पीएचडी सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी सूची मंगलवार को जारी कर दी गई. इनमें कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, संस्कृत और स्टैटिस्टिक्स शामिल हैं. प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में पीएचडी एडमिशन सेक्शन में 5 पाठ्यक्रमों की लिस्ट जारी की गई है. इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही जारी होगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत निम्न पाठ्यक्रमों एलएलबी LL.B. (Honours), बीकॉम B.Com (NEP), बीकॉम B.Com (Honours), बीवीए, बीएफए BVA/BFA, बीसीए BCA, बीबीए BBA, डीफार्मा D.Pharm, बीजेएमसी BJMC, बीएससी B.Sc (Ag), बीएलएड B.El.Ed की ऑनलाइन काउंसिलिंग के अंतर्गत दूसरा अपग्रेडेशन का परिणाम बुधवार दोपहर में घोषित कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : 16 साल पहले सोना लूटने के वाले पुलिसकर्मियों को कोर्ट ने किया बरी