उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से यूपी में हल्की बारिश हो रही है. 13 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा. शनिवार को को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही 15 जिलों के आइसोलेटेड स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है.

Etv Bharat
यूपी में हल्की बारिश

By

Published : Sep 10, 2022, 10:03 AM IST

लखनऊ: मानसूनी ट्रफ के पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश मे मानसून बना हुआ है. पिछले कई दिनों से कुछ जिलों में हल्की तो कहीं भारी बारिश भी हो रही है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही 15 जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है.


इन जिलों में जारी की गई बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के बिजनौर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.


इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, काशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र इसके आसपास के जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.


प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में उमस भरी गर्मी बरकरार रही अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.6डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम में आद्रता अधिकतम 92% और न्यूनतम 69% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े-यूपी में सस्ता हुआ सोना चांदी, चेक करें आज का रेट

कानपुर नगर
कानपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियश कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़े-Petrol Diesel Price Today: जानें आज क्या हैं यूपी में पेट्रोल और डीजल के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details