लखनऊ: राजधानी में एलडीए की लापरवाही की वजह से हुए होटल के अवैध निर्माण से अब तक चार लोगों की जान चली गई. चारबाग में जिस तरह से अवैध निर्माण करके होटल निर्माण किया गया था, ठीक उसी तरह से होटल लेवाना (Levana Hotel) का निर्माण भी आवासीय नक्शा पास करवाकर किया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की ओर से इस होटल को भी केवल नोटिस जारी करके अपनी नौकरी पूरी की गई थी. वर्षों से अवैध होटल का संचालन गोखले मार्ग के आवासीय इलाके में बिना वैध नक्शा पास करवाये किया जाता रहा, लेकिन एलडीए अफसरों की कानों पर जूं भी नहीं रेंगी. कुछ समय पहले दिखावा करने के लिए एक बार फिर से प्राधिकरण की ओर से नोटिस दिया गया था, मगर नतीजा शून्य ही रहा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्र मणि त्रिपाठी और पवन कुमार गंगवार मौके पर मौजूद रहे.
आग लगने की घटना के बाद होटल होटल लेवाना को ध्वस्थ किया जाएगा. यह जानकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रोशन जैकब ने दी है. होटल के निर्माण को लेकर बताया जा रहा है कि व्यापारी नेता सुमेर अग्रवाल ने इसका निर्माण करवाया है. उनका एक होटल हजरतगंज के जनपथ मार्केट के पास भी लेवाना के नाम से पहले से संचालित किया जा रहा था. वहां भी नक्शे के विपरीत ही निर्माण किया गया है.
गोखले मार्ग पर जिस इलाके में होटल लेवाना सुइट्स का निर्माण किया गया है वह प्राधिकरण की महायोजना में आवासीय दर्ज है. यहां ऐसे होटल का निर्माण किया नहीं जा सकता, लेकिन नियमों को धता बताकर धड़ल्ले से नक्शे के विपरीत होटल का निर्माण किया गया है, जिसमें अग्निशमन विभाग के सभी मांगों को दरकिनार करके यात्रियों को ठहराया जा रहा था. नतीजा यह हुआ कि आग लगी और चार लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.