उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी के 64 जिलों में बारिश हुई कम

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Etv Bharat
यूपी के 64 जिलों में बारिश हुई कम

By

Published : Aug 24, 2022, 7:53 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस वर्ष मानसून सही समय पर आया है.लेकिन, जुलाई माह में मानसूनी बारिश न होने की वजह से इस बार बहुत ही कम बारिश हुई है. जुलाई माह में बारिश न होने के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश का आंकड़ा जो खराब हुआ वह लगातार बढ़ता चला गया. संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो, उत्तर प्रदेश के मात्र 1 जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. वहीं, 10 जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा 44 जिलों में कम बारिश और 20 जिलों में अत्यधिक कम बारिश हुई है.अत्याधिक कम बारिश वाले जिलों में सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.

संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो मंगलवार को सामान्य बारिश 7.7 मिली मीटर के सापेक्ष 1.3 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जो कि, समान्य से 84% कम है. वहीं, 1 जून से लेकर 23 जून तक उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 540 मिली मीटर के सापेक्ष 299.2 मिलीमीटर हुई है. जो कि, सामान्य से 45% कम है.

अत्यधिक कम बारिश वाले जिले

बहराइच 62%, बलिया 62%, बस्ती 64%,चंदौली 68%, फर्रुखाबाद 81%, गोंडा 64%, जौनपुर 74%, कानपुर देहात 70%, कुशीनगर 74%, महाराजगंज 62%, मऊ 64%, संत कबीर नगर 66%, श्रावस्ती 65%, सिद्धार्थनगर 61%, बागपत 64%, गौतम बुद्ध नगर 74%, गाजियाबाद 75%, ज्योतिबा फुले नगर 68%, संभल 69%, शाहजहांपुर 65% सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहा. सुबह से ही तेज धूप निकली. इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27.1डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज

प्रयागराज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से लगभग 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बुधवार को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 28 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details