लखनऊ : आगामी त्योहारों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. आगामी त्योहारों के मद्देनजर तत्काल रूप से 31 अक्टूबर छुट्टी लेने पर पाबंदी लगा दी गई है.
डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान की ओर से सभी डीजी, एडीजी, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी रेलवे को चिट्ठी लिखकर आदेश जारी किया है. जिसमें 'दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के पर्व को देखते हुए प्रदेश भर में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी (police leave) पर तत्काल 31 अक्टूबर तक रोक लगा दी गई है. हालांकि विशेष परिस्थितियों में उन्हें छुट्टियां मिल सकती हैं.
यह भी पढ़ें : कौन है भाजपा में घर का भेदी विधायक, जो वीडियो कर रहा है वायरल