लखनऊ.योगी-1 टीम से योगी-2 मंत्रिमंडल में कई अहम बदलाव दिखे. इसमें कई पुराने दिग्गजों का जहां पत्ता साफ हो गया वहीं, कई छत्रपों को साधने की कोशिश भी की गई. इसमें संगठन से लेकर पूर्व ब्यूरोक्रेट और दूसरे दल से आए नेताओं को भी मंत्री पद सौंपा गया. वहीं, पिछली सरकार में ब्यूरोक्रेट को कैबिनेट में जगह नहीं मिली थी. वहीं, नए मंत्रिमंडल में जातीय-सामाजिक समीकरण भी साधने की कोशिश की गई है.
नए मंत्रिमंडल की यह है स्थिति
महिलाएं : पिछली सरकार में चार महिलाएं कैबिनेट में थीं. इस बार पांच को जगह मिलीं.
पूर्व ब्यूरोक्रेट : पिछली बार ब्यूरोक्रेट रहे बृजलाल मंत्री नहीं बने थे. उन्हें आयोग में भेजा गया. वहीं, इस बार प्रधानमंत्री के विश्ववस्त रहे अरविंद शर्मा कैबिनेट में शामिल हुए. पूर्व पुलिस अधिकारी असीम अरुण भी जगह बनाने में कामयाब हुए.
संगठन-संगठन से स्वतंत्र देव, बेबीरानी मौर्या, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, दानिश आजाद को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.
युवा-युवा चेहरों में नितिन अग्रवाल, आशीष पटेल, जितिन प्रसाद, संदीप सिंह कैबिनेट में शामिल हुए.
दिग्गज-पुराने दिग्गजों में सुरेश खन्ना, केशव प्रसाद, सूर्य प्रताप शाही, लक्ष्मी नारायण चौधरी, भूपेंद्र चौधरी कैबिनेट में शामिल हुए.
बाहर से आये-दूसरे दलों से भाजपा में आये दिनेश प्रताप, मयंकेश्वर सिंह, जितिन प्रसाद मंत्री बने.
भाजपा गठबंधन दल के अपना दल से आशीष पटेल मंत्री बनाए गए. वहीं, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को भी मंत्री मंडल में जगह मिली. इसके अलावा कुल 52 मंत्री में से 33 नए चेहरे शामिल किए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंःExcusive List: योगी के साथ ये 52 मंत्री लेंगे शपथ, 5 महिलाओं को मौका, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ का नाम नहीं
इन मंत्रियों का पत्ता साफ
पिछली बार मंत्री रहे आशुतोष टंडन, महेंद्र सिंह, सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मोहसिन रजा, उपेंद्र तिवारी, अशोक कटारिया, राम नरेश अग्रिहोत्री, नीलकंठ तिवारी, राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, सुरेश राणा को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिली.
यह नए चेहरे हुए शामिल
बेबी रानी मौर्य, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद, नितिन अग्रवाल, रविंद्र जयसवाल, गिरीश चंद्र यादव, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, धर्मवीर प्रजापति, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्रा, मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गौड़, अजीत पाल, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, अनूप प्रधान वाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद, विजय लक्ष्मी गौतम को मंत्री बनाया गया है. यह पिछली सरकार में मंत्री नहीं थे.
यह है योगी टीम
. 2-डिप्टी सीएम
. 16-कैबिनेट मंत्री
. 14-स्वतंत्र प्रभार मंत्री
. 20-राज्य मंत्री
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप