लखनऊ: गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-एक में शुक्रवार सुबह नाला निर्माण के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने वहां अवैध निर्माण देख सम्बंधित अभियंताओं और कर्मचारी पर गाज गिरा दी. उपाध्यक्ष ने प्रकरण में रिपोर्ट तलब करते हुए सुपरवाइजर को निलम्बित कर दिया. वहीं, सहायक अभियंता और अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रवृष्टि देते हुए कार्य से हटा दिया. इसी के साथ उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन में तैनात अभियंताओं व कर्मचारियों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सीलिंग के आदेशों पर तत्काल स्थल पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
इसे भी पढ़ेंःयूपी परिवहन विभाग के 16 यात्रीकर अधिकारियों के हुए तबादले
प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार (Authority Secretary Pawan Kumar Gangwar) ने बताया कि उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा सुबह गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-एक में स्थित लक्ष्मी मार्केट के पास हो रहे नाला निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपाध्यक्ष की नजर पास में अवैध रूप से हो रहे एक व्यवसायिक निर्माण पर पड़ी, जहां जोर-शोर से निर्माण कार्य हो रहा था.