लखनऊ : गोसाईगंज में एलडीए ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त और गोमतीनगर में अवैध निर्माण सील किया है. इसके अलावा दुबग्गा में भी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है.
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि उत्सव विक्रम सिंह पुत्र सुरेश सिंह द्वारा थाना-गोसाईगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-बक्कास में खसरा संख्या-770, 771, 772 व 776 में लगभग 4.50 बीघा क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध प्लाटिंग किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई. इसके अलावा गोमती नगर के विपुल खण्ड में अशोक कुमार व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या-6/4 पर अवैध निर्माण किया जा रहा था. जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद चल रहा था. परिसर को सील किये जाने के आदेश पारित किये गये थे.