लखनऊ: आगरा एक्सप्रेस वे के पास सस्ते प्लॉट (cheap plot) का झांसा देकर बसाई गई 50 बीघे की कंचन सिटी पर सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने बुलडोजर चलवा दिया. कार्रवाई के दौरान यहां किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही आगे यहां पर निर्माण न हो इसके लिए पुलिस को ताकीद की गई और प्लॉटों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है. एलडीए की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इस 50 बीघे की कंचन सिटी में अगर कोई भूखंड खरीदता है तो वह निश्चित तौर पर अपनी गाढ़ी कमाई फंसा लेगा.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देशों के क्रम में यह एक्शन लिया गया है. सुमेर सिंह व अन्य द्वारा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस हाईवे, सर्विस रोड़ थाना-काकोरी लखनऊ में लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में कचंन सिटी (Kanchan City) के नाम से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था. बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कराने पर संबंधित न्यायालय में केस (संख्या 267/2022) चल रहा था. सुनवाई के दौरान कंचन सिटी में अवैध निर्माण की पुष्टि हुई.