लखनऊ : एलडीए ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 15 आरडब्लूए को ₹19 करोड़ का कॉर्पस फंड जारी कर दिया है. यह रुपया आरडब्ल्यूए को एफडी के माध्यम से दिया गया है. आरडब्लूए इस एफडी के ब्याज के जरिए समय समय पर अपने-अपने अपार्टमेंट का विकास कार्य करा सकेंगे. लंबे समय से लखनऊ जन कल्याण महासमिति कॉर्पस फंड को लेकर संघर्ष कर रही थी. आखिरकार उनको कामयाबी मिली और मंगलवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने फंड आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के हवाले कर दिया है.
लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि यह समिति की बड़ी सफलता है. वर्षों से आरडब्ल्यूए की मेहनत सफल हुई है. गोमती नगर विस्तार के 15 अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए को लगभग 19 करोड़ का कार्पस फंड की एफडी जारी की गई. मंडलायुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी, एलडीए वीसी और नगर आयुक्त की उपस्थिति में आरडब्ल्यूए को कार्पस फंड की एफडी मिली है. आरडब्ल्यूए के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने एलडीए वीसी का आभार जताया है.