लखनऊ : गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 स्थित सुलभ आवासों में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध अध्यासियों को उनके सामान सहित बेदखल करते हुए 9 आवासों को अपने कब्जे में लिया. उपाध्यक्ष ने बताया कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
जोन-1 के अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा बहुमंजिला आवासीय योजनाओं में रहने वाले आवंटियों की शिकायतों के समाधान के लिए समस्त रेजिडेट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ बैठक की गयी थी. इसमें सुलभ आवास योजना के आरडब्ल्यूए द्वारा काॅलोनी के भवनों में अवैध कब्जों की शिकायत की गयी थी. उपाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए 20 अधिकारियों की टीम गठित की थी. इन टीमों ने गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-1, 4 व 6 में आवासों का सर्वे किया गया था. जिसमें प्रथम दृष्ट्या लगभग 150 आवासों में अवैध कब्जे मिले थे. इस पर उपाध्यक्ष ने अभियान चलाकर आवासों को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिये थे.
अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को सेक्टर-4 स्थित सुलभ आवासों में अभियान चलाया गया. इस क्रम में प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से फ्लैट संख्या- ए-1/12, ए-2/4, ए-3/31, ए-3/24, ए-3/32, ए-9/1, ए-9/24, ए-10/33 और ए-5/34 को खाली कराकर कब्जे में ले लिया गया. इस दौरान कुछ फ्लैटों में अवैध कब्जेदार निवास करते हुए मिले. जिन्हें उनके सामान समेत वहां से हटा दिया गया. उन्होंने बताया कि खाली कराये गए आवासों में प्राधिकरण द्वारा अपना ताला लगाते हुए नोटिस चस्पा की गई है. साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई गई है.