लखनऊ : सीतापुर रोड पर मदेयगंज में प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के सहयोगी पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की गाज गिरी. मंगलवार को इस बिल्डर की एक बिल्डिंग पर एलडीए की जेसीबी चल गई है. अवैध निर्माण गिराने का काम अब तक जारी है. एलडीए इस बिल्डिंग को लंबे समय से नोटिस दे रहा था, इसके बावजूद यहां पर काम जारी था. यहां एलडीए की टीम को देखकर लोगों ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए काम रोक दिया गया. दूसरी ओर गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार में 25 अवैध निर्माणों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है.
माफिया अतीक अहमद के सहयोगी की अवैध बिल्डिंग पर चली एलडीए की जेसीबी
एलडीए के अधिकारियों के मुताबिक माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के खास गुर्गे वली बदर ने अवैध रूप से अपार्टमेंट एवं उसी में व्यावसायिक कार्यालय का भी निर्माण कर रखा है. पुलिस सुरक्षा के बीच व्यावसायिक कार्यालय को तोड़ा जाएगा. दूसरी ओर दोपहर 1:30 बजे तक एलडीए ने 25 से अधिक अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई को पूरा किया.
मंगलवार को सीतापुर रोड स्थित खदरा में एलडीए टीम प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के खास गुर्गे के अवैध रूप से बनाए गए अपार्टमेंट को ध्वस्त करने पहुंची. एलडीए के अधिकारियों के मुताबिक अतीक के खास गुर्गे वली बदर ने अवैध रूप से अपार्टमेंट एवं उसी में व्यावसायिक कार्यालय का भी निर्माण कर रखा है. पुलिस सुरक्षा के बीच व्यावसायिक कार्यालय को तोड़ा जाएगा. दूसरी ओर दोपहर 1:30 बजे तक एलडीए ने 25 से अधिक अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई को पूरा किया. इसमें सबसे ज्यादा गोमतीनगर एवं गोमतीनगर विस्तार और शहीद पथ के किनारे आवासीय भूखंड पर बन रहे व्यावसायिक निर्माण शामिल हैं. गोमती नगर में सीलिंग की कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण कर रहे कारीगरों एवं मजदूरों में भगदड़ मच गई.