उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार खड़े किए सवाल, ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र - hero bajpai

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने ऊर्जा विभाग पर सवाल खड़े किए. ऐसे ही तमाम बिंदुओं पर पूर्व अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है. ऊर्जा मंत्री ने उनके इस पत्र का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.

ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र.

By

Published : Aug 29, 2019, 11:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने अपनी ही सरकार के ऊर्जा विभाग पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के अधिकारी घालमेल करके उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं. उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र लिखकर सारी चीजों से अवगत अवगत कराया है.

ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र.
डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने स्मार्ट मीटर को लेकर जिक्र किया और कहा वर्तमान में घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. इससे पहले 2002 में विभाग की ओर से इलेक्ट्रॉनिक मीटर और 2006 में चाइनीज मीटर लगाए गए थे. अब पश्चिमांचल की ओर से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. अब प्रीपेड मीटर लगाने की योजना है. उन्होंने कहा कि ऐसा आभास हो रहा है कि या तो विभाग की नजरों में पिछला इलेक्ट्रॉनिक मीटर चोर था या अब जनता की नजरों में आज का स्मार्ट मीटर लूटेरा है.

तुलनात्मक अध्ययन जरूरी-

उन्होंने कहा कि उचित होगा कि कम से कम प्रत्येक बिजली घर के प्रत्येक 10 कनेक्शन के बिलों को चेक करके देखा जाना चाहिए. जिससे पता चल सके कि इलेक्ट्रानिक मीटर से उपभोक्ता का कितना बिल आता था. और स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता का कितना बिल आ रहा है. इसका तुलनात्मक अध्ययन किया जाना आवश्यक है.

ऊर्जा मंत्री ने पत्र का लिया संज्ञान-
इसके अलावा उन्होंने बिजली चोरी के छापे को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए छापे पड़ते हैं. इसमें कोई आपत्ति नहीं है, बिजली चोरी रोकी ही जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के लिए छापे पड़ते हैं और मीटर उतारकर लैब में लाया जाता है. उपभोक्ता को बुलाया जाता है. उतारे गए मीटर की सील बिल्कुल ठीक है, नंबर सील दो टेम्पर्ड है, नंबर तीन सील टूटी है. अगर सील टूटी हुई नहीं है तो फिर उपभोक्ता की कोई गलती नहीं है. उसे प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. ऐसे ही तमाम बिंदुओं पर पूर्व अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है. हालांकि ऊर्जा मंत्री ने उनके इस पत्र का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.


हमारी सरकार चाहती है कि पार्टी के जो भी कार्यकर्ता या नेता हैं. अगर उनको कहीं कोई कमी दिखती है तो उससे सरकार को अवगत कराएं. डॉक्टर बाजपेई ने यही काम किया है, जो कमियां थी उसको लेकर उन्होंने ऊर्जा विभाग को अवगत करा दिया है. निश्चित तौर पर ऊर्जा विभाग इस संबंध में कार्रवाई करेगा.

-हीरो बाजपेई, प्रवक्ता, भाजपा, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details