लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की वेबसाइट www.upiaad.up.gov.in का शुभारंभ किया. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की तकनीकी के समावेश से पारदर्शिता और कार्य करने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है.
उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा ने वेबसाइट लॉन्च होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस वेबसाइट का लाभ मिलेगा. इसके लिए परिसंघ ने शासन का आभार व्यक्त किया.
आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय की वेब साईट की शुरू - आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय
आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय की वेब साईट शुरू. www.upiaad.up.gov.in का वित्त मंत्री ने किया शुभारम्भ.
वेब साईट की शुरू
इस अवसर पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक, अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी, सचिव वित्त संजय कुमार, निदेशक आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा हौसला प्रसाद वर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप