लखनऊ.जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को कोर्ट के सामने पेश करने की आज मियाद खत्म हो रही है. लखनऊ पुलिस की 10 टीम पिछले एक महीने से अब्बास को तलाशने में जुटी है, लेकिन अब तक हाथ नहीं लग सका है. ऐसे में पुलिस को आशा है कि कोर्ट में सरेंडर करने के लिए अगर आज अब्बास पहुंचता है, तो शायद उसे गिरफ्तार किया जा सके. ऐसे में कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गयी है.
यूपी, बिहार व पंजाब में मुख्तार के सभी गुर्गों के यहां छापेमारी के बावजूद पुलिस को अब्बास अंसारी नही मिला है. वहीं एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास को 25 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने के लिए लखनऊ पुलिस को आदेश दिया था.
कोर्ट ने अब्बास को फरार मानने से किया इनकार- कोर्ट से अब्बास अंसारी को फरार घोषित करने के लिए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत आदेश देने के लिए लखनऊ पुलिस ने याचिका दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि अब्बास अंसारी फरार नहीं है, वह न्यायिक प्रक्रिया अपना रहा है और अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन कर रहा है. ऐसी स्थिति में उसे फरार नहीं कहा जा सकता. हालांकि 25 अगस्त तक अब्बास की गिरफ्तारी करने के लिए कोर्ट ने समय बढ़ाया था.
अब तक हर ठिकाने पर पुलिस को मिली है मायूसी-सुभासपा विधायक अब्बास अंसारीके खिलाफ तीन साल पहले महानगर थाने में एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने और फर्जीवाड़े के मामले में एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है और पुलिस को पहले 27 जुलाई फिर 10 अगस्त और हालहीं में 25 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे. पुलिस अब तक अब्बास अंसारी को ढूंढ नही सकी है.