लखनऊ:जिले के सबसे पुराने ला मार्टिनियर कॉलेज की '75वीं अंतरमार्टिनियर मीट' सोमवार से शुरू हो गई है. इसमें लखनऊ और कोलकाता के ला मार्टिनियर कॉलेजों की टीमें हिस्सा लेती हैं. इस बार ला मार्टिनियर कॉलेज कोलकाता की टीम लखनऊ आ रही है.
बीते रविवार को ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में शुरू हुआ. यह इवेंट इस साल लखनऊ में हो रहा है. पिछले दो साल कोराना संक्रमण के कारण यह मीट नहीं हो पाई थी. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता की टीमें रविवार को लखनऊ पहुंच गई हैं.
सोमवार को लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. यह एक लड़कियों का खेल लखनऊ बनाम कोलकाता था. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा सिंह थीं. इन्होंने हाल ही में आईएयू 24 घंटे एशिया और ओशनिक चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.