लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनशिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर सख्त नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने जनशिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर जिला स्तरीय अफसरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी जल्द जनसुनवाई, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे. इस बाबत मुख्य सचिव ने जिला और कमिश्नरी स्तर तक के सभी अधिकारियों को आदेश जारी किया है. सीएम योगी ने हाल ही में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए थे कि डीएम और पुलिस कप्तान जनसमस्याओं के त्वरित और संतुष्टिपरक समाधान के प्रति संवेदनशील रहें. आमजन के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण हो.
चिह्नित तहसील और थानों की विशेष समीक्षा करने के आदेश : मुख्य सचिव ने आदेश में कहा है कि जनसुनवाई में अधिकारियों की अनुपस्थिति, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर मिली जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निस्तारण हो. ऐसा न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने आदेश दिए हैं कि चिह्नित तहसील और थानों की विशेष समीक्षा करें.