लखनऊ: राजधानी में कृषि विभाग ने सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूरब गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. आयोजन में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी पहुंचे. इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों को संबोधित किया और उनको सरकार की योजनाओं के बारे में बताया.
नई तकनीक के साथ खेती करने पर बढ़ेगी आमदनी: सूर्य प्रताप शाही - lucknow news
राजधानी में बुधवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया, इस दौरान किसानों को नई तकनीक के साथ खेती करने के लिए जागरूक किया गया. आयोजन के दौरान कृषि मंत्री शिरकत करने पहुंचे थे.
जानकारी देते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.
किसान पाठशाला का आयोजन
- राजधानी के पूरब गांव में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन.
- आयोजन में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी पहुंचे.
- कृषि मंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण पर सरकार सब्सिडी भी देगी, जिससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी. किसानों को नई तकनीक के साथ खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. तकनीक के साथ खेती करने पर लागत कम लगेगी और आमदनी ज्यादा होगी.
सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री, उत्तर प्रदेश