उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में शुरू हुआ किडनी प्रत्यारोपण - kidney transplant

राजधानी लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में अनलॉक-1 के दौरान अब किडनी ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया गया है. दरअसल, लॉकडाउन के कारण यह पूरी तरह से ठप हो गया था, जिससे किडनी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

kidney transplant started in ram manohar lohia institute in lucknow
डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ.

By

Published : Jun 6, 2020, 8:29 AM IST

लखनऊ:अनलॉक-1 शुरू होते हीराजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में डॉक्टरों ने रुकी हुई जटिल चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को देना शुरू कर दिया है, जिसके बाद अब लोहिया संस्थान में मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट करना शुरू कर दिया गया है.

लोहिया संस्थान में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण गुर्दा प्रत्यारोपण पूरी तरह से ठप था, जिसके कारण गुर्दे की गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को परेशान होना पड़ रहा था. प्रत्यारोपण शुरू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली है. वहीं अनलॉक-1 के दौरान तीन किडनी ट्रांसप्लांट कर दिए गए हैं. होली से पहले किडनी ट्रांसप्लांट हो रहे थे, लेकिन इसके बाद लॉकडाउन लग गया, जिससे किडनी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

लोहिया संस्थान में यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईश्वर रामदयाल के मुताबिक बीते शुक्रवार, मंगलवार और गुरुवार को प्रत्यारोपण हुआ है. उन्होंने बताया अब तक तीन मरीजों का प्रत्यारोपण हो चुका है. इस साल नौ प्रत्यारोपण हुए हैं. 25 मरीज की वेटिंग अभी भी चल रही है और उनका भी जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा, जिससे कि उनके स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details