लखनऊ:केजीएमयू का दीक्षांत समारोह व स्थापना दिवस समारोह (KGMU Foundation Day) दिसम्बर में होगें. वहीं दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि हो सकते हैं. इसके अलावा संस्थान में सीटी स्कैन की एक और मशीन लगेगी. केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर को होगा.
दीक्षांत समारोह में चांसलर, हीवेट समेत करीब 40 मेधावियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे. सभी विभागों से मेधावियों की सूची मांगी गई है. मेरिट के आधार पर मेधावियों के नाम मेडल के लिए तय किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. केजीएमयू कुलपति डॉ. विपिन पुरी के मुताबिक 18 दिसंबर को केजीएमयू अपना 116 वां स्थापना दिवस मनाएगा. इसमें 132 से अधिक अलग-अलग मेधावियों को मेडल दिए जाएंगे.
केजीएमयू में रेडियोलॉजी सेवाओं का इजाफा होगा. विभाग में एक और सीटी स्कैन मशीन लगेगी. यह संस्थान की मशीन होगी. इससे पहले यहां पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मॉडल पर मशीन लगाई गईं. इससे सिर के छोटे ट्यूमर और हार्ट की बीमारी का आसानी से पता लगाया जा सकेगा.
केजीएमयू के अभी लिंब सेंटर, ट्रॉमा सेंटर, ओपीडी व रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन मशीन का संचालन हो रहा है. नई मशीन पांच करोड़ रुपये की होगी. यह 128 स्लाइस की होगी. इससे दिल की भी बीमारी का पता लगाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लुंगी और जालीदार गोल टोपी वाला गुंडा कहकर किसकी ओर किया इशारा..