उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: काशी महाकाल एक्सप्रेस पहुंची कानपुर, रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरदार WELCOME

देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस के कानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत में पूजा-पाठ के साथ ही भजन गायन किया गया.

etv bharat
काशी-महाकाल एक्सप्रेस.

By

Published : Feb 16, 2020, 8:41 PM IST

लखनऊ: देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर शाम करीब 6:45 बजे पहुंचते ही ट्रेन का कानपुर वासियों ने जोरदार स्वागत किया. स्टेशन पर ही ट्रेन के स्वागत में पूजा-पाठ का आयोजन किया गया. आधे घंटे तक रुकने के बाद यह ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई. इस मौके पर स्थानीय सांसद सत्यदेव पचौरी भी मौजूद रहे.

काशी-महाकाल एक्सप्रेस पहुंची कानपुर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में काशी महाकाल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया. काशी महाकाल एक्सप्रेस को लेकर कानपुर रेलवे स्टेशन पर लोग जोश से भरपूर थे. स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत के लिए पूजा पाठ किया गया. रेलवे स्टेशन पर भगवान शंकर और साईं के भजन गाए गए.

इसे भी पढे़ें-वाराणसी को 1200 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी, जानिए क्या होगा खास

बता दें, सप्ताह में एक दिन यह ट्रेन प्रयागराज होकर इंदौर जाएगी. वहीं लखनऊ से सप्ताह में 2 दिन यह ट्रेन रवाना होगी. मंगलवार और गुरुवार को बनारस से चलकर इंदौर जाने वाली ट्रेन लखनऊ होकर जाएगी. वहीं रविवार के दिन भाया प्रयागराज होकर इंदौर रवाना होगी. यह देश की तीसरी कॉरपोरेट ट्रेन है. इससे पहले 4 अक्टूबर 2019 को लखनऊ से दिल्ली, इसके बाद मुंबई से अहमदाबाद के लिए दो ट्रेनें संचालित की जा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details