उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कल्याण सिंह को SGPGI से गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में किया जाएगा शिफ्ट - kalyan singh

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को एअरलिफ्ट करके गाजियाबाद लाया जा रहा है. 14 सितंबर को कल्याण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन अब उन्हें वहां से एअरलिफ्ट करके गाजियाबाद लाया जा रहा है, जहां उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

कल्याण सिंह
कल्याण सिंह

By

Published : Sep 16, 2020, 6:43 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 14 सितंबर को लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन, अब कल्याण सिंह को एसजीपीजीआई से गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

पीजीआई अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार परिवार के निवेदन पर उन्हें एसजीपीजीआई से यशोदा अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्हें एयर लिफ्ट करके गाजियाबाद ले जाया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल कल्याण सिंह का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है.

बता दें कि, बाबरी विध्वंस मामले में 30 सितंबर को फैसला आना है और कोर्ट के आदेशों के अनुसार सभी अभियुक्तों को 30 सितंबर को पेश होने को कहा गया है, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते कल्याण सिंह हाजिर नहीं हो सकेंगे. उनके वकील की ओर से अदालत को गुरुवार को इसकी जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: ESIC अस्पताल में अब आम लोगों का भी हो सकेगा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details