लखनऊ: जनपद में सिंचाई विभाग के सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ का बुधवार को पांचवें दिन भी मुख्यालय पर धरना जारी है. आंदोलित अभियंताओं का आरोप है कि विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है. इस वजह से उन लोगों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है.
- सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अपने ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं.
- इंजीनियरों का कहना है कि भ्रष्टाचार की वजह से उनके संघ के साथियों पर वरिष्ठ इंजीनियरों की ओर से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.