उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: धरने पर बैठे जूनियर इंजीनियर खोल रहे विभाग में भ्रष्टाचार की पोल - lucknow latest news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिंचाई विभाग के सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अवर अभियंता पिछले पांच दिन से अपने ही विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. आंदोलित अभियंताओं का आरोप है कि विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है.

अभियंता खोल रहे अपने ही विभाग में फैलें भ्रष्टाचार की पोल

By

Published : Sep 19, 2019, 12:18 PM IST

लखनऊ: जनपद में सिंचाई विभाग के सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ का बुधवार को पांचवें दिन भी मुख्यालय पर धरना जारी है. आंदोलित अभियंताओं का आरोप है कि विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है. इस वजह से उन लोगों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है.

अभियंता खोल रहे अपने ही विभाग में फैले भ्रष्टाचार की पोल.
अभियंता खोल रहे अपने ही विभाग में फैले भ्रष्टाचार की पोल
  • सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अपने ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं.
  • इंजीनियरों का कहना है कि भ्रष्टाचार की वजह से उनके संघ के साथियों पर वरिष्ठ इंजीनियरों की ओर से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

जांच के नाम पर शोषण

  • संघ के सचिव ने बताया कि जांच के नाम पर सभी अवर अभियंताओं का आर्थिक शोषण भी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.
  • शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सेबी के साथ ही मंत्री स्तर तक की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
  • सेवा संबंधी मामलों में जानबूझकर संघ के सदस्यों को परेशान किया जा रहा है.
  • पिछले महीने भी उन लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था.
  • उसका अब तक शासन स्तर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
  • ऐसे में विवश होकर सभी अवर अभियंता 12 सितंबर से धरने पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details