लखनऊः मोहनलालगंज के अवर अभियन्ता ने ड्रोन का इस्तेमाल करके बिजली चोरी पकड़ी थी. इसको कॉरपोरेशन प्रबन्धन ने एक बेहतरीन प्रयोग और प्रशंसा योग्य कार्रवाई माना है. इसके लिए अवर अभियंता को गुरुवार को शक्ति भवन बुलाया गया. प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं काॅरपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने उनसे ड्रोन के प्रयोग की विस्तृत जानकारी ली.
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने कहा है कि आधुनिक तकनीक के प्रयोग से ही विद्युत व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है. सम्बन्धित अवर अभियन्ता ने ड्रोन का प्रयोग करके एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. इसके प्रयोग को बढ़ाने के लिए शीघ्र ही नीति बनाई जाएगी. जिससे विद्युत चोरी रोकने में ड्रोन का प्रयोग किया जा सके. पावर काॅरपोरेशन के प्रवक्ता केके सिंह "अखिलेश" ने बताया कि मोहनलालगंज के अवर अभियंता राजेश कुमार ने बिजली चोरी रोकने के लिये सही प्रयास किया है. इससे बिजली चोरों में खलबली मची हुई है.