उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सकुशल हुई जुमे की नमाज, जिलाधिकारी ने ग्राउंड पर उतरकर लिया जायज़ा

लखनऊ की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में सकुशल नमाज हुई. इस दौरान शहर भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये.

जानकारी देते संवाददाता अर्सलान समदी
जानकारी देते संवाददाता अर्सलान समदी

By

Published : Jun 10, 2022, 5:30 PM IST

लखनऊःपिछले जुमे को कानपुर में हुये बवाल के बाद शुक्रवार को राजधानी में पुलिस और जिला प्रशासन काफी मुस्तैद रहा. लखनऊ की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद पर हजारों की संख्या में नमाज़ियों ने एक साथ नमाज अदा की. इस दौरान मस्जिद के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अधिकारी खुद मौजूद रहे. मस्जिद परिसर में नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुछ लोगों ने नारेबाजी भी की.

जानकारी देते संवाददाता अर्सलान समदी

ये भी पढ़ें : जुमे की नमाज पर अलर्ट, लखनऊ, कानपुर और आगरा समेत कई बड़े शहरों में कड़ी निगरानी

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि टीले वाली मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में सकुशल नमाज हुई. किसी भी जगह से कोई अप्रिय घटना का मामला सामने नहीं आया. सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में हम सबको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप और फेसबुक पर चलने वाला हर मैसेज सही नहीं होता है. शहरवासियों से अपील है कि पहले सूचनाओं को जांच लें और अफवाहों से बचें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details