उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जेई सुसाइड मामला : बेटे व चाचा से पुलिस ने ली जानकारी, भाई बोले, साजिश के तहत किया जा रहा बदनाम - एसीपी अलीगंज

जानकीपुरम थाना अंतर्गत सुल्तानपुर कॉलोनी में रहने वाले जेई शैलेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ 27 जुलाई को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी.

सुसाइड नोट
सुसाइड नोट

By

Published : Aug 2, 2022, 8:57 PM IST

लखनऊ : जानकीपुरम थाना अंतर्गत सुल्तानपुर कॉलोनी में रहने वाले जेई शैलेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ 27 जुलाई को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. मंगलवार को मृतक शैलेंद्र कुमार का बेटा प्रशांत और चाचा सत्येंद्र सिंह जानकीपुरम थाने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने दोनों से घटना की जानकारी ली.

मंगलवार को जेई के बेटे प्रशांत और उसके चाचा सत्येंद्र सिंह से पुलिस ने करीब एक घंटे तक घटना की जानकारी ली. भाई सत्येंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. वह पहले से ही बहुत ही परेशान हैं. उनके परिवार के पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. यह साजिश के तहत किया जा रहा है. मेरे भाई का नाम बदनाम किया जा रहा है. वहीं बताया कि जो भी आरोप भाई पर लग रहे हैं, सब जांच के बाद साफ हो जाएगा.

एसीपी अलीगंज विजय राज सिंह ने बताया कि जेई के भाई सत्येंद्र का कहना है कि सुसाइड नोट में जो लिखा गया है वह उनके भाई के द्वारा नहीं लिखा गया है, ना ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने लिखा है. राइटिंग मिलान को लेकर सुसाइड नोट फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. जिससे यह पता किया जा सके कि सुसाइड नोट किसके द्वारा लिखा गया है.
इसे भी पढ़ें : पीयूष जैन पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया, जांच शुरू
एडीसीपी नॉर्थ अनिल यादव ने बताया कि जिन लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखे गये थे, उनके खिलाफ अभी कोई सबूत नहीं मिला है. इसको लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी शैलेंद्र श्रीवास्तव, मोबिन और नरेंद्र प्रताप सिंह से पुलिस ने पूछताछ की है, उन्हें हिदायत देते हुए छोड़ा गया है. वहीं अन्य आरोपी संतोष की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details