उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जाट रेजिमेंटल सेंटर बरेली में यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत होगी भर्ती, तिथियां घोषित - यूनिट मुख्यालय कोटा

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक जांच के लिए सभी जरूरी प्रमाण पत्र व दस्तावेजों के साथ सुबह चार बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेंटल सेंटर (Jat Regimental Center Bareilly) के गेट पर पहुंचना होगा. आठ बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 7, 2022, 3:41 PM IST

लखनऊ : जाट रेजिमेंटल सेंटर बरेली (Jat Regimental Center Bareilly) में यूनिट मुख्यालय कोटा (Unit Headquarters Kota) के तहत आगामी 12 से 24 सितंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और अग्निवीर लिपिक की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. यह भर्ती रैली युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजिमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्रों और सगे भाइयों के लिए आयोजित की जाएगी.


मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer) शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक जांच के लिए सभी जरूरी प्रमाण पत्र व दस्तावेजों के साथ सुबह चार बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेंटल सेंटर (Jat Regimental Center Bareilly) के गेट पर पहुंचना होगा. आठ बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद (Agniveer General Duty Post) के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत एवं कुल 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. बीए, बीकॉम, बीएससी उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों को 10वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य नहीं है. अग्निवीर लिपिक पद (Agniveer Clerk Post) के लिए 12वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक और कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है. कक्षा 12 में अंग्रेजी और गणित, अकाउंट बुक कीपिंग में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर वाशरमैन पद के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के पद के लिए अग्निवीर लिपिक और अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए योग्य अभ्यर्थी की आयु सीमा साढ़े 17 से 24 वर्ष होना अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यर्थी को सभी वांछित शैक्षिक योग्यता के साथ साथ शारीरिक एवं चिकित्सकीय मानदंड में आर्हता प्राप्त करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को जाट रेजिमेंटल सेंटर बरेली (Jat Regimental Center Bareilly) के सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस भर्ती रैली में अन्य रेजिमेंटों के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र व कानूनी रूप से गोद लिए हुए बच्चे भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थी भर्ती के समय दस्तावेजों की तीन सेट सत्यापित प्रतिलिपियां अपने साथ लाएं. शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मूल शिक्षा प्रमाण पत्र व अंकपत्र जो कि किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या विद्यालय की तरफ से दिया गया हो. अस्थाई प्रमाण पत्र किसी भी स्थिति में मान्य नहीं होंगे. सेना के अधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों से निवेदन किया है कि वह अपने मूल शिक्षा प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल व विद्यालय द्वारा हस्ताक्षरित है या नहीं इसकी जांच कर लें. निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र केवल जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र मान्य होंगे. चरित्र प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान, सरपंच व किसी मान्यता प्राप्त स्कूल के मुख्याध्यापक व विद्यालय के प्रधानाचार्य, जहां अभ्यर्थी वर्तमान में पढ़ रहा है, द्वारा आधिकारिक मोहर लगा हुआ और हस्ताक्षरित किया गया प्रमाण पत्र जो भर्ती की तिथि से छह महीने की अवधि के अंदर का होना चाहिए.

परिवार विवरण प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के परिवार के सभी सदस्यों की फोटो व उनके साथ संबध, नाम व जन्मतिथि अंकित किया जाएगा. ग्राम प्रधान की आधिकारिक मोहर के साथ हस्ताक्षरित किया जायेगा जो भर्ती की तिथि से छह महीने की अवधि के अंदर का होनी चाहिए. पूर्व सत्यापित प्रमाण पत्र, चरित्र, पुलिस अधिकारी, पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी किया गया प्रमाण पत्र जो कि भर्ती की तिथि से छह महीने की अवधि के अन्दर का होना चाहिए. शैक्षिक प्रमाण पत्र और संबंध प्रमाण पत्र में दर्शाए गये अभ्यर्थी की जन्मतिथि में अगर 365 दिन एक वर्ष से अधिक अंतर है तो अभ्यर्थी को दी जाने वाली छूट मान्य नहीं होगी और अभ्यर्थी को मुक्त श्रेणी के अभ्यर्थी की तरह माना जायेगा. आवेदक के नाम, पिता के नाम या माता के नाम समान होने की स्थिति में नाम की स्पेलिंग में भिन्नता को स्वीकर किया जा सकता है. ठीक इसी प्रकार से आवेदक का सरनेम यदि एक जगह लिखा गया है और दूसरी जगह पर नहीं है तो उसे भी स्वीकार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : सूखे को लेकर सीएम योगी ने दिए ये निर्देश, लगान रहेगी स्थगित और डीएम देंगे रिपोर्ट
बताया कि जन्मतिथि शैक्षिक प्रमाण पत्र, संबंध प्रमाण पत्र और पता दस्तावेजों के साथ स्वीकार किया जा सकता है. इसके लिए एक दस रुपए के नॉन ज्यूडेशियल स्टाम्प पेपर पर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र आवश्यक है. सभी शपथ पत्र भर्ती की तिथि से छह महीने की अवधि के अंदर का होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : यूपी में स्थाई डीजीपी के लिए UPSC को भेजा गया पैनल, अगले 15 दिनों में नाम पर लगेगी मोहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details