उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी के तमाम जिलों में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, लोगों ने बजाईं घंटी और थाली - pm modi appealed for public curfew

कोरोना वायरस देशभर में अपने पैर पसार चुका है. गुरुवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. लोगों ने आज पीएम के आह्वान पर अमल किया और दिनभर घर में रहने के बाद शाम को वह अपने घरों की छतों पर निकले और थाली, घंटी बजाई.

etv bharat
लोगों ने बजाईं घंटी और थाली.

By

Published : Mar 22, 2020, 9:26 PM IST

भदोही: जिले के पिथौरा गांव के सभी वर्ग के ग्रामीणों में कोरो ना दूर भगाने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं. जिले के ग्रामीण थाली, शंख लेकर सड़कों पर उतरे कोरोना से रक्षा करने वाले वॉलिंटियर तथा सहयोगी स्टाफ का हौसला बढ़ाने के लिए बजा रहे हैं. थाली शंख और लोटे लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए काफी उत्साह दिख रहा है. जिले के सुदूर ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री के निवेदन के बाद लोग थाली लेकर सड़कों पर उतरे हैं.

गांव में थाली बजाते लोग.

अम्बेडकर नगर: पीएम मोदी के आह्वान पर कोरोना को मात देने के लिए एक दिन के जनता कर्फ्यू का सफल निर्वहन करने के बाद आम लोग घरों से बाहर निकल कर स्वास्थ और पुलिस कर्मियों के स्वागत में कहीं ताली तो कहीं थाली तो कहीं शंख बजाया गया. प्रधानमंत्री के मंशा के अनुरूप शाम 5 बजते ही घरों के बाहर आये और 5 मिनट तक थाली बजाई.

छत पर थाली बजाता परिवार.

गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोग 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें और सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों में ही रहे और भीड़ भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाए रखे. शाम 5 बजे घरों से बाहर निकल स्वास्थ, पुलिस और मीडिया कर्मियों के सम्मान में ताली और थाली बजाईं.

जानकारी देते संवाददाता.

मऊ: जिले में जनता कर्फ्यू को कामयाब बनाने के साथ ही लोगों ने ताली बजाकर शाम 5 बजे स्वागत किया. जो हमारे लिए खतरा लेकर हमे पुरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए सातों दिन. चौबीस घंटे सेवा में लगे हैं. इसी क्रम में नगर क्षेत्रों में घरों के बर्जा से बालकॉनी से छतों से घंटी, थाली और ताली बजा कर स्वागत किया. पीएम मोदी द्वारा दिए गए संदेश के अनुसार जिले में शंखनाद और घंटी बजाकर जनपद वासियों ने 5 बजे शाम से 5.15 बजे तक स्वागत किया.

लोगों ने छतों पर बजाई थाली.

बहराइच:जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर देखने को मिला है. जिले में जनता कर्फ्यू के बाद शाम को 5:00 बजे कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी भूमिका निभाने वाले डॉक्टर, सुरक्षा बल, प्रशासनिक अफसर और पत्रकारों के लिए तालियां बजाने की प्रधानमंत्री ने अपील की थी. प्रधानमंत्री की अपील पर भारी संख्या में लोग अपनी छतों पर आए और उन्होंने ताली, थाली और शंखनाद सबका कर स्वागत किया.

छतों पर थाली बजाते लोग.

बाराबंकी: गुरुवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी द्वारा आज जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था. जिले की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को जनता कर्फ्यू के समर्थन में ठीक 5:00 बजे से थाली, ताली, घंटी, शंख बजाकर भरपूर सहयोग दिया. सुबह से अभी तक कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकला है. घरों से लगातार 5:00 बजे से शुरू होकर लगभग 5:30 बजे तक घंटी, शंख और थाली की आवाज आती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details