लखनऊ:राज्य के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'हर घर नल पेयजल योजना' के तहत प्रदेश न केवल 66 जिलों के गांव-गांव तक शुद्ध जल नल से पहुंचेगा, बल्कि इन गांवों में युवाओं को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी. उन्होंने सोमवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय (State Headquarters of BJP) में आयोजित एक प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों मिलकर जल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. किसानों के खेत तक पानी पहुंचे यह सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया गया है.
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री ने शुरू किया है. हर घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प लिया गया है. आजादी के सत्तर साल बाद भी लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा था. हम जल संकट समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इसे भी पढे़ंःगरीबों के घर तक शुद्ध जल पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती: स्वतंत्र देव सिंह
उन्होंने कहा कि 2014 से हम गरीबों के सशक्तीकरण पर केंद्रित हैं. 16 फीसदी घरों में नल से जल पहुंचा था. जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद देश के लगभग 49 प्रतिशत घरों में नल से शुद्ध पानी पहुंच रहा है.