उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

'हर घर नल से जल' योजना में मिलेगी युवाओं को नौकरी: स्वतंत्र देव सिंह - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

राज्य के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'हर घर नल पेयजल योजना' के तहत प्रदेश के 66 जिलों में गांव-गांव तक शुद्ध जल नल से पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री ने शुरू किया है.

etv bharat
स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Apr 11, 2022, 4:54 PM IST

लखनऊ:राज्य के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'हर घर नल पेयजल योजना' के तहत प्रदेश न केवल 66 जिलों के गांव-गांव तक शुद्ध जल नल से पहुंचेगा, बल्कि इन गांवों में युवाओं को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी. उन्होंने सोमवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय (State Headquarters of BJP) में आयोजित एक प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों मिलकर जल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. किसानों के खेत तक पानी पहुंचे यह सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया गया है.

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री ने शुरू किया है. हर घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प लिया गया है. आजादी के सत्तर साल बाद भी लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा था. हम जल संकट समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इसे भी पढे़ंःगरीबों के घर तक शुद्ध जल पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती: स्वतंत्र देव सिंह

उन्होंने कहा कि 2014 से हम गरीबों के सशक्तीकरण पर केंद्रित हैं. 16 फीसदी घरों में नल से जल पहुंचा था. जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद देश के लगभग 49 प्रतिशत घरों में नल से शुद्ध पानी पहुंच रहा है.

प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी प्रयास कर रहे हैं. बजट 2022-23 में तीन करोड़ 80 लाख घरों के लिए बजट आवंटन किया गया. 3.60 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. पीने का पानी साफ मिल रहा है पानी के लिए दुश्वारियां कम हुई हैं. जल जीवन मिशन में उप्र के लाखों परिवार में सुधार हो रहा है. 66 जिलों में नल से नौ लाख 13 हजार 533 घरों में पानी दिया जा रहा है. 13 फीसदी से अधिक घरों में शुद्ध जल दिया जा रहा है. विंध्य और बुन्देलखण्ड में खास काम किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि पानी की आपूर्ति भी सुधारा जा रहा है. 35 लाख से अधिक घरों में भी पानी दिया जा रहा है. संविदा पर प्लम्बर और इलेक्ट्रिशियन रखे जा रहे हैं. पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों को भी काम दिया जा रहा है. देखा जा सकता है कि जल जीवन मिशन न केवल पानी की समस्या का समाधान कर रहा है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार का सृजन भी करेगा. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में नौजवानों को संविदा की नौकरी से जोड़ा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details