लखनऊ. राजधानी में शुक्रवार को यूपी के उद्यमिता विकास संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह की गाड़ी से 50 लाख कैश में मिलने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Raid) की जांच जारी है.
इसी क्रम में रविवार को आईटी विभाग की टीम लखनऊ, नोएडा और फिर गाजियाबाद में छापेमारी की. आईटी को इस छापेमारी में करीब 4.5 करोड़ कैश और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार लखनऊ के सरोजिनी नगर में देर रात उद्यमिता विकास संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह की गाड़ी से 50 लाख रुपये बरामद किए गए थे. इन रुपयों के बारे में उन्होंने आयकर विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
लिहाजा आयकर विभाग की टीम सरोजनीनगर पुलिस की सुरक्षा में देवेंद्र पाल को आयकर मुख्यालय लेकर चली गई. इसके बाद से ही जांच की गति तेज कर दी गई. फिर, बीते शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने निदेशक से पूछताछ शुरू की.