उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी से मिले इजराइल के राजदूत, दोनों देशों की बीच संबंध मजबूत करने पर हुई चर्चा

लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन (Israel Ambassador Naor Gilone) के नेतृत्व में इजराइल के एक सरकारी प्रतिनिधमंडल ने मुलाकात की. इजराइल और भारत के बीच संबंध मजबूत करने पर हुई चर्चा.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन

By

Published : Jun 13, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 1:23 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके 5 कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन (Israel Ambassador Naor Gilone) के नेतृत्व में इजराइल के एक सरकारी प्रतिनिधमंडल ने भेंट की. भेंट-वार्ता के दौरान इजराइल के राजदूत ने हालिया विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की अभूतपूर्व विजय पर बधाई दी.


राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इजराइल और भारत के बीच मजबूत सामरिक संबंध हैं. उत्तर प्रदेश के साथ हम कई क्षेत्रों में अच्छे सहयोगी की भूमिका में हैं. निकट भविष्य में इजरायल रक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण, कृषि आधुनिकीकरण, किसानों को पानी के बेहतर उपयोग, बुंदेलखंड में पेयजल उपलब्धता और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का सहयोग करने जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत और इजराइल के द्विपक्षीय संबंध सतत प्रगाढ़ हो रहे हैं. दोनों देशों के बीच 30 वर्ष से मजबूत राजनयिक संबंध रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में अपनी इजरायल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी. इस दौरे में उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था. हाल के वर्षों में भारत-इजराइल के परस्पर संबंध नई ऊंचाइयों को छुआ है.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दोनों देशों के बीच परस्पर सम्बंधों की बेहतरी में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है. इजराइल के सहयोग से उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती और कन्नौज में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए थे. दोनों ही अपने उद्देश्यों में सफलता पा रहे हैं. हमारी योजना हॉर्टिकल्चर और सब्जी उत्पादन क्षेत्र में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है. इस कार्य में भी हमें इजराइल से आवश्यक सहयोग मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थापित हो रहा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर इजराइल के लिए निवेश के अवसरों से भरा हुआ है. हमारे पास विशाल भूमि और पर्याप्त मानव संसाधन है. हम रक्षा उत्पादन की इच्छुक निवेशक कंपनियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. इजराइल के लिए यह अच्छा मंच है. ड्रोन और एंटी ड्रोन तकनीक में इजराइल के पास अच्छा अनुभव है. यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में निवेश के लिए विचार किया जाना चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पुलिस बल दुनिया के विशालतम सिविल पुलिस बल में से एक है. हम अपने पुलिस बल के आधुनिकीकरण की योजना पर काम कर रहे हैं. इस काम में इजराइल हमें सहयोग कर सकता है. फॉरेंसिक लैब्स की स्ट्रेंथनिंग में भी इजराइल हमारा अच्छा सहयोगी बन सकता है. आबादी के हिसाब से सबसे उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. 25 करोड़ की जनसंख्या के साथ यहां बड़ा बाजार भी है. प्रदेश में कृषि के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं. इजराइल इस क्षेत्र में अपने प्रस्ताव दे सकता है.

ये भी पढ़ें- मैंने कभी हिंदू देवी-देवताओं की तौहीन नहीं की, सबूत दिखा दो तो रामपुर छोड़ दूंगा- आजम खान


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नई दिल्ली के निकट यमुना इंडस्ट्रियल एक्सप्रेसवे पर मेडिकल डिवाइस पार्क का विकास किया जा रहा है. इजराइल की कम्पनिया यहां निवेश के लिए आमंत्रित हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल के क्षेत्र में इजराइल के तकनीकी सहयोग से नवीन परियोजना प्रस्तावित हैं. इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट आ चुकी है. जल्द ही डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी. इस परियोजना की सफलता बुंदेलखंड के किसानों को 12 महीने फसल प्राप्त करने में उपयोगी होगी और हर घर नल योजना अपने उद्देश्यों में सफल होगी.


राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इजराइल और भारत सरकार के बीच मजबूत सामरिक और रणनीतिक सम्बंध हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी जी की 2017 की यात्रा के बाद और प्रगाढ़ हुए हैं. दोनों देश नए क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं. इजराइल की सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि एवं सिंचाई के क्षेत्र में, पेजजल की बेहतर उपलब्धता और जल संरक्षण के क्षेत्र में जो कार्य कर रहे हैं. उसे आगे बढ़ाएंगे. इसके साथ ही डिफेंस, पुलिस मॉर्डनाइजेशन और उद्योगों के विकास में तकनीक हस्तांतरण भी करेंगे। उत्तर प्रदेश और इजराइल संयुक्त समूह बनाकर इन कामों को गति देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 13, 2022, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details