लखनऊ : इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन 10 से 22 दिसंबर तक संचालित करने जा रहा है. 12 रात और 13 दिनों का पैकेज है. इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 12285 रुपये है.
आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके अन्तर्गत रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मंदिर), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), कोवलम बीच, तिरूवनंतपुरम (पद्मनाभम् मंदिर), कन्याकुमारी, तिरूचुरापल्ली (रंगनाथ स्वामी मंदिर), तिरुपति में पद्मावती मंदिर, कपिलेश्वरा स्वामी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, श्री कालाहस्ती मन्दिर एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (कुरनूल टाउन) की यात्रा कराई जाएगी. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से उपलब्ध है.
पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्री बसों से भ्रमण और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था शामिल है. यात्राओं की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.