लखनऊ: आईआरसीटीसी के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से पर्यटकों की डिमांड पर लद्दाख के लिए हवाई टूर पैकेज लांच किया जा रहा है. 20 अगस्त से 27 अगस्त, 31 अगस्त से 7 सितंबर, 7 से 14 सितंबर, 14 से 21 सितंबर, 21 से 28 सितंबर और 28 से पांच अक्टूबर तक सात रात और आठ दिन का पैकेज लांच होगा.
आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने/आने की व्यवस्था तेजस एक्सप्रेस और फ्लाइट से की गई है. इस दौरान लखनऊ से नई दिल्ली के बीच की यात्रा तेजस एक्सप्रेस से कराई जाएगी. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर और तुर्तुक गांव और स्थानीय जगहों की सैर के साथ पेेन्गॉन्ग झील का भ्रमण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 49,500 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 44,500 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 43,900 रुपये हैं.
इसे भी पढ़ेंःअगर पीते हैं अधिक पानी तो पथरी की संभावनायें कम, जानिये क्या कहते हैं डाॅक्टर