लखनऊ : राजधानी के फैजुल्लागंज इलाके में सुअरों की मौत के मामले में नगर निगम की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया गया है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जांच में स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि स्वाइन फीवर सामने आया है. लगातार स्वाइन फ्लू का खतरा होने से जुड़ी खबरें सामने आने के बाद नगर आयुक्त की तरफ से यह खुलासा बुधवार को किया गया है.
बता दें, बीते दिनों फैजुल्लागंज इलाके में करीब 140 सुअरों की मौत हो गई थी. इन्हें स्थानीय पालकों ने आस-पास के इलाके में जमीन में दफन कर दिया था. अचानक इतनी बड़ी संख्या में जानवर की मौत होने से हड़कंप मच गया. इलाके में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के होने की चर्चाएं भी तेज हो गई थीं.
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए फैजुल्लागंज की स्थिति और वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि स्वाइन फीवर होने की बात सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने यहां बीमार पड़ रहे बच्चों की जांच की है. जांच में उन्हें सामान्य फीवर होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि स्वाइन फीवर को लेकर भी नगर निगम की तरफ से सारी सावधानियां बरती जा रही हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि यह पूरा इलाका बिना किसी प्लानिंग के बसा है. लेबल की समस्या है, इसलिए सीवेज का पानी जगह-जगह इकट्ठा हो जाता है और बीमारी का कारण बन रहा है. उन्होंने बताया कि तीन मशीनें काम कर रहीं हैं. पानी को हटाने का काम किया जा रहा है.
जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि उनकी टीम प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे करे और बीमारियों से बचने के उपायों से आम जन मानस को अवगत कराये. यदि कोई व्यक्ति बुखार या सांस फूलने जैसी बीमारी से ग्रसित पाया जाये तो उसको दवा उपलब्ध कराई जाये. आवश्यकता पड़ने पर पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया जाये. जो व्यक्ति शूकर बाड़ों के आस-पास रह रहे हैं वह भी किसी भी प्रकार के सम्भावित संक्रमण से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतें.