उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ नगर निगम का दावा, जांच में स्वाइन फ्लू नहीं स्वाइन फीवर आया सामने

फैजुल्लागंज इलाके में सुअरों की मौत के मामले में नगर निगम की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया गया है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जांच में स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि स्वाइन फीवर सामने आया है.

By

Published : Jul 20, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 8:56 PM IST

लखनऊ नगर निगम
लखनऊ नगर निगम

लखनऊ : राजधानी के फैजुल्लागंज इलाके में सुअरों की मौत के मामले में नगर निगम की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया गया है. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जांच में स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि स्वाइन फीवर सामने आया है. लगातार स्वाइन फ्लू का खतरा होने से जुड़ी खबरें सामने आने के बाद नगर आयुक्त की तरफ से यह खुलासा बुधवार को किया गया है.


बता दें, बीते दिनों फैजुल्लागंज इलाके में करीब 140 सुअरों की मौत हो गई थी. इन्हें स्थानीय पालकों ने आस-पास के इलाके में जमीन में दफन कर दिया था. अचानक इतनी बड़ी संख्या में जानवर की मौत होने से हड़कंप मच गया. इलाके में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के होने की चर्चाएं भी तेज हो गई थीं.

जानकारी देते नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह




नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए फैजुल्लागंज की स्थिति और वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू नहीं बल्कि स्वाइन फीवर होने की बात सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने यहां बीमार पड़ रहे बच्चों की जांच की है. जांच में उन्हें सामान्य फीवर होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि स्वाइन फीवर को लेकर भी नगर निगम की तरफ से सारी सावधानियां बरती जा रही हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि यह पूरा इलाका बिना किसी प्लानिंग के बसा है. लेबल की समस्या है, इसलिए सीवेज का पानी जगह-जगह इकट्ठा हो जाता है और बीमारी का कारण बन रहा है. उन्होंने बताया कि तीन मशीनें काम कर रहीं हैं. पानी को हटाने का काम किया जा रहा है.

जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि उनकी टीम प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे करे और बीमारियों से बचने के उपायों से आम जन मानस को अवगत कराये. यदि कोई व्यक्ति बुखार या सांस फूलने जैसी बीमारी से ग्रसित पाया जाये तो उसको दवा उपलब्ध कराई जाये. आवश्यकता पड़ने पर पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया जाये. जो व्यक्ति शूकर बाड़ों के आस-पास रह रहे हैं वह भी किसी भी प्रकार के सम्भावित संक्रमण से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतें.

सूअर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध : राजधानी में जिला प्रशासन की ओर से सूअर मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूअरों में स्वाइन फीवर की पुष्टि के बाद यह कदम उठाए गए हैं. जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की तरफ से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिला अधिकारी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, यह वायरस शूकर प्रजाति को संक्रमित करता है. इससे मनुष्य एवं अन्य पशु प्रजाति में कोई संकमण नहीं होता है. इसलिये इस रोग से किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. इस वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें : पीडब्ल्यूडी तबादला मामला: मंत्री जितिन प्रसाद की चुप्पी बनी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सियासी सवाल

यहां दें सूचना :नोडल अधिकारी डाॅ. अतुल कुमार अवस्थी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के मो. न. 9412188325, पशुपालन विभाग कंट्रोल रूम नम्बर 9450195814, 9415184493 पर सूचना दी जा सकती है. साथ ही यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खासी व सांस फूलना आदि जैसे लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0522-2622080, खुले में सूअर घूमते हुये दिखने की स्थिति में नगर निगम के कंट्रोल रूम नम्बर 9151055671, 9151055672, 9151055673 पर तत्काल सूचना दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 20, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details