लखनऊ: टीवी धारावाहिक विघ्नहर्ता गणेश में गंगा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री आदिति रावत पिछले दिनों लखनऊ में थी जिनसे ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. अपनी बातचीत में अदिति ने अपने दिल्ली से मुंबई के सफर को बताया और साथ ही यह भी बताया कि उनके करियर का पड़ाव पर क्या क्या मुश्किलें आई.
ममता गाजियाबाद निवासी आदित्य रावत बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री में आने की शौकीन रही थी. वह कहती है कि मुझे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. मैं जब फिल्में देखती थी या टीवी सीरियल देखी थी तो मुझे लगता था कि मुझे भी इस में जाना है, मुझे भी ऐसे ही एक्टिंग करनी है और फेमस होना है. मैं हमेशा से डांसर रही हूं इसलिए डांसिंग के माध्यम से ही धीरे-धीरे टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर को स्टार्ट किया.
लखनऊ में टीवी धारावाहिक विघ्नहर्ता गणेश में गंगा से खास बातचीत आदिति रावत ने बताया जब मुंबई आई तो पता चला कि दिल्ली से मुंबई का सफर कितना अलग है. दिल्ली, गाजियाबाद जैसे शहर में लोग आराम से रहते हैं. उन्हें जल्दी बाजी नहीं होती लेकिन मुंबई में मैं देखती हूं कि कोई चलता नहीं है. सब भागते हैं हर किसी को जल्दी होती है। जब मैंने कैरियर स्टार्ट किया तो भी मुझे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हर रोज मेरे सामने एक नया पता होता था और उस जगह के बारे में भी मुझे कोई जानकारी नहीं होती थी, लेकिन फिर भी धीरे धीरे कर मैंने अपना करियर स्टार्ट किया और अब मैं नए धारावाहिक में मुख्य किरदार निभा रही हूं.
लखनऊ के बारे में अदिति कहती है कि मैं लखनऊ पहली बार आई हूं लेकिन मुझे यहां के नक्काशी और लोग काफी पसंद आएय मैंने सुना है कि यहां का चिकन बहुत अच्छा है। फिर चाहे वह खाने का हो या पहनने का. मैं वेजिटेरियन हूं इसलिए मुझे पहनने का चिकन जरूर चाहिए और मेरी कोशिश रहेगी कि मैं यहां से लेकर भी जाऊं. इसके अलावा मुझे लखनऊ का वेजिटेरियन खाना भी खाना है. मैंने अक्सर लोगों से कहते सुना है कि लखनऊ के खाने में अलग ही स्वाद है जो कहीं और नहीं मिलता.