लखनऊ : यूपी आईटीआई (UP ITI) में ट्रेड विकल्प चुने जाने के लिए प्रशासन कि तरफ से अभ्यर्थियों को सुनहरा मौका दिया गया है. व्यावसायिक शिक्षा (vocational education) को अपनाने वाले अभ्यर्थी अब वेबसाइट http://www.scvtup.in पर से 9 सितम्बर तक पंजीकृत कर सकते हैं. इसके किए उनको अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर व अन्य कई जानकारियां देनी होंगी.
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एवं अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश सत्र अगस्त 2022 में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार, संस्थानवार, व्यवसायवार ई-फार्म में विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है.
निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2022 के अनुसार, पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का नवीन विकल्प परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष आमंत्रित किया जा रहा है. नवीन विकल्प पंजीकृत किये जाने की कार्रवाई वेबसाइट पर सुबह बुधवार से 09 सितम्बर 2022 की रात्रि 12 बजे तक की जा सकेगी. उन्होंने समस्त प्रधानाचार्य, राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित किया है कि वह संस्थान में रिक्त सीटों की व्यवसायवार स्थिति की सूचना सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करें.