उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

इंश्योरेंस कर्मचारियों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - workers protest in Lucknow

अलीगंज स्थित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय में कर्मचारियों ने प्रर्दशन किया. इस दौरान कर्मचारियों की ओर से चार सूत्रीय मांगें रखी गईं. मांगें पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई.

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 9, 2022, 6:55 AM IST

लखनऊ: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय अलीगंज में बुधवार को कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में इंश्योरेंस कर्मचारियों के सभी 18 यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान कर्मचारियों की ओर से चार सूत्रीय मांग प्रस्तुत की गई. मांगें पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.

संयुक्त मोर्चा के मीडिया प्रभारी जीएस सिंह ने बताया कि बीती 7 जून को जनरल इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन ऑल इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल, राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम, महासचिव त्रिलोक सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण से भेंट की थी. जिसमें 2017 से लंबित वेतनमान तुरंत देने का अनुरोध किया था.

संगठन का दावा है कि वित्तमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई भी तिथि नहीं बताई थी. उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा की तरफ से पहले ही प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 13 से 16 जून तक अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए सभी कर्मचारियों से जनमत संग्रह किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिलेंगी 294 किस्म की मुफ्त दवाएं

17 से 20 जून तक अनिश्चित कालीन हड़ताल का आवाहन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि अगस्त 2017 से लंबित वेतन संशोधन तुरंत लागू किया जाए, 1995 की पेंशन स्कीम सभी को दी जाए, एनपीएस में कंपनी का अंशदान 14% किया जाए. साथ ही बिना किसी सीमा के 30% की एक समान पारिवारिक पेंशन दी जाए.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details