लखनऊ: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस क्षेत्रीय कार्यालय अलीगंज में बुधवार को कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में इंश्योरेंस कर्मचारियों के सभी 18 यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान कर्मचारियों की ओर से चार सूत्रीय मांग प्रस्तुत की गई. मांगें पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.
संयुक्त मोर्चा के मीडिया प्रभारी जीएस सिंह ने बताया कि बीती 7 जून को जनरल इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन ऑल इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल, राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम, महासचिव त्रिलोक सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण से भेंट की थी. जिसमें 2017 से लंबित वेतनमान तुरंत देने का अनुरोध किया था.
संगठन का दावा है कि वित्तमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई भी तिथि नहीं बताई थी. उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा की तरफ से पहले ही प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 13 से 16 जून तक अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए सभी कर्मचारियों से जनमत संग्रह किया जायेगा.