लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शनिवार को इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा और आईएफसी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया.
केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत लगातार लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, इस अभियान में कई संस्थाएं भी लोगों को जागरूक कर रही हैं. शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा और आईएफसी (इनोवेशन फॉर चेंज) ने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
बता दें कि इनरव्हील क्लब लखनऊ प्रेरणा ने कई प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. वहीं, आईएफसी ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर प्लास्टिक के दुरुपयोग के बारे में जानकारी दी. आईएफसी एक रिकॉर्ड होल्डर टीम भी रह चुकी है. आईएफसी और इनरव्हील क्लब ने लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई और बताया कि प्लास्टिक को रिसाइकल करके कैसे काम में लिया जाए. इसी से संबंधित क्लब ने प्लास्टिक के प्लांट बनाने की भी कार्यशाला रखी गई.