लखनऊ:उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम राज्यों में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बाद बिजली संकट गहराता ही जा रहा है. कोयले की कमी को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में उत्पादन इकाइयों तक कोयला पहुंचाने के लिए अब भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों पर ब्रेक लगा दिया है, जबकि मालगाड़ी को उस रूट पर ग्रीन सिग्नल दिया है. मालगाड़ियां सही समय पर उत्पादन इकाइयों तक कोयला पहुंचाएंगी.
रेलवे प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में कोयला आपूर्ति (Coal Supply In Uttar Pradesh) के लिए आठ ट्रेनों को अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 14308 बरेली प्रयागराज संगम 28 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 14307 प्रयागराज-संगम-बरेली 29 अप्रैल से अगले आदेशों तक निरस्त रहेगी. 22453 लखनऊ-मेरठ ट्रेन 28 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है. 22454 मेरठ- लखनऊ भी 29 तारीख से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.