पीएम मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
जालौन जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्धघाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
केशव मौर्य ने दिलाई याद, कभी यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह को ISI का एजेंट कहा था
यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट के जरिये राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा और समाजवादी पार्टी दोनों पर चुटकी ली है. एक पुरानी खबर के जरिये मौर्य ने यह याद दिलाने की कोशिश की है कि जिस यशवंत सिन्हा को सपा आज समर्थन दे रही है, वह पहले मुलायम सिंह को आईएसआई के एजेंट बता चुके हैं.
हापुड़ में शिक्षिकाओं ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े, जानिए क्यों किया ऐसा?
हापुड़: जनपद के धौलाना तहसील के एक गांव में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. प्राथमिक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं पर दो छात्राओं ने जबरदस्ती यूनिफॉर्म उतरवाने का आरोप लगाया है. छात्राओं के पिता ने शिकायत में कहा है कि 9 वर्षीय पुत्री व उसके भाई की आठ वर्षीय पुत्री कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती हैं. स्कूल में दो शिक्षिकाओं ने दोनों छात्राओं से ड्रेस उतारकर अन्य छात्राओं को देने को कहा, जिससे अन्य छात्राएं ड्रेस में फोटो खिंचा सकें.
मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल में की बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत
लखनऊ : सभी को वैक्सीन लगे इसको लेकर प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अभियान की शुरुआत की जा रही है. वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने चरणबद्ध तरीके से काम किया है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में निशुल्क बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत के दौरान कहीं. इस दौरान डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बूस्टर डोज लगवाई. डोज लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि सभी को बूस्टर डोज लगवानी चाहिए. आज मैंने लगवा ली है. आप भी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर लगवाएं.
चाऊमीन खाने से 70 बच्चे बीमार, 12 की हालत गंभीर
प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली के बरिस्ता तकिया का पुरवा गांव में गुरुवार शाम को उर्स का मेला लगा था. इस मेले में चाऊमीन की एक दुकान लगी थी. इस दुकान की चाऊमीन खाने के बाद 70 बच्चे बीमार पड़ गए. परिजन बच्चों को डॉक्टर के पास ले गए. 12 बच्चों की हालत गंभीर होने पर राजा प्रताप बहादुर राज्य चिकित्सा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया.