आईआईटी मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बना जबकि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ की रैंकिंग से यह जानकारी मिली.
पुंछ में सीमा पार करने के आरोप में एक पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार
जम्मू: सेना ने शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारत आयी थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान पाकिस्तान में इस्लामाबाद के फिरोजबंदा इलाके की रोजिना (49) के रूप में हुई है. अधिकारियों ने कहा कि रोजिना ने पुंछ के चक्र दा बाग में नियंत्रण रेखा को पार किया.
कश्मीर के 47 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जाएंगे 5403 मतदान केंद्र
चुनाव अधिकारियों ने कश्मीर घाटी के 47 विधानसभा क्षेत्रों में 5,403 मतदान केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है. अधिकारियों ने इस काम को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर 2022 का लक्ष्य रखा है. जिला निर्वाचन अधिकारियों मतदान केंद्रों के निर्माण की योजना बना रहे हैं.
गुजरात को बदनाम करने के पीछे अहमद पटेल का हाथ : SIT
अहमदाबाद: गुजरात दंगा मामले में पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जांच दल ने एक हलफनामे में कहा है कि गुजरात को सुनियोजित तरीके से बदनाम करने की कोशिश की गयी. इसके पीछे कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल का हाथ था. उन्हीं के इशारे पर पूरा षड़यंत्र रचा गया. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने अहम भूमिका निभाई.