I2U2 क्वाड की पहली शिखर बैठक आज, पीएम मोदी होंगे शामिल
नई दिल्ली: अमेरिका (America), यूएई (UAE) और इजराइल (Israel) के साथ भारत (India) की एक नई साझेदारी शुरू हो रही है, जिसे I2U2 का नाम दिया गया है. फिलहाल विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एशिया (Asia) में भारत की भागीदारी के साथ बने दूसरे क्वाड यानि I2U2 की पहली शिखर बैठक आज होना जा रही है. जो की डिजिटल माध्यम में होगी.
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद की पोषणीयता पर सुनवाई आज
वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण को लेकर कोर्ट में लगातार सुनवाई की जा रही है. 12 जुलाई के बाद से कोर्ट प्रतिदिन इस प्रकरण में सुनवाई कर रहा है. बुधवार को हिंदू पक्ष की तरफ से अपनी दलीलें पेश की गई थी और आज एक बार फिर से हिंदू पक्ष अपनी बातें कोर्ट के सामने रखेगा. दोपहर 2 बजे के बाद आज एक बार फिर से सुनवाई आगे बढ़ाई जाएगी.
सपा नेता आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने 27 मई को आजम को जमानत देते वक्त इलाहाबाद हाई कोर्ट के जौहर विश्वविद्यालय की कुछ जमीन पर रामपुर के जिलाधिकारी को कब्जा लेने की लगाई गई शर्त पर शीर्ष कोर्ट ने उसे असंगत बताते हुए रोक लगा दी थी. आजम के खिलाफ यह मामला शत्रु संपत्ति और जमीन पर कब्जे का है.
सीएम योगी मानसरोवर शिव मंदिर और रामलीला मैदान का करेंगे लोकार्पण, कोटेदारों को भी देंगे उपहार
गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के अपने तीसरे दिन आज यानी गुरुवार को प्रदेश को धार्मिक क्षेत्र के साथ राशन प्रणाली के क्षेत्र में भी नई व्यवस्था की सौगात देंगे. सावन के पहले दिन वे पौराणिक मंदिर मानसरोवर में पूजा-पाठ करेंगे. इसके बाद नवनिर्मित रामलीला ग्राउंड का लोकार्पण करेंगे. वहीं, राशन प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए कोटेदारों को नई तकनीकों से जोड़ने, उनके लाभांश को बढ़ाने और जनता को भी कोटे की दुकान से कई तरह की सुविधाओं का लाभ पाने की योजना की शुरुआत करेंगे.
गोवा के मंत्री गोविंद गौडे का बेतुका बयान, बोले- ताजमहल के लिए शाहजहां ने नहीं निकाला था टेंडर
पणजी: गोवा (Goa) के कला और संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे (Art and Culture Minister Govind Gowde) ने ताजमहल को लेकर एक बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शाहजहां ने ताजमहल के निर्माण के लिए टेंडर नहीं निकाला था. गोविंद गौडे ने अपने विभाग के बचाव के लिए यह बयान दिया है. बता दें, राजधानी पणजी (Panaji) में कला अकादमी भवन (Kala Akademi Bhawan) के नवीनीकरण के लिए 49 करोड़ रुपये के कार्य के आदेश दिए गए हैं. जिस पर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (Goa Forward Party) के विधायक विजय सरदेसाई (MLA Vijay Sardesai) ने जानना चाहा कि आदेश आवंटित किए जाने के दौरान कला और संस्कृति विभाग (Art and Culture Department) की कुछ प्रक्रियाओं को दरकिनार क्यों किया गया था.