उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बिहार: पटना में संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, पढ़ें बड़ी ख़बरें - यूपी समाचार आज तक

पटना में संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार...वाराणसी में ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई आज भी जारी...7 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 1 डॉलर 79.74 रुपये के बराबर हुआ...I2U2 क्वाड की पहली शिखर बैठक आज, पीएम मोदी होंगे शामिल...पढ़ें बड़ी ख़बरें ..

etv bharat
india up bharat top stories 14 july 2022 badi khabar at 10 am

By

Published : Jul 14, 2022, 9:55 AM IST

I2U2 क्वाड की पहली शिखर बैठक आज, पीएम मोदी होंगे शामिल
नई दिल्ली: अमेरिका (America), यूएई (UAE) और इजराइल (Israel) के साथ भारत (India) की एक नई साझेदारी शुरू हो रही है, जिसे I2U2 का नाम दिया गया है. फिलहाल विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एशिया (Asia) में भारत की भागीदारी के साथ बने दूसरे क्वाड यानि I2U2 की पहली शिखर बैठक आज होना जा रही है. जो की डिजिटल माध्यम में होगी.

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद की पोषणीयता पर सुनवाई आज
वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण को लेकर कोर्ट में लगातार सुनवाई की जा रही है. 12 जुलाई के बाद से कोर्ट प्रतिदिन इस प्रकरण में सुनवाई कर रहा है. बुधवार को हिंदू पक्ष की तरफ से अपनी दलीलें पेश की गई थी और आज एक बार फिर से हिंदू पक्ष अपनी बातें कोर्ट के सामने रखेगा. दोपहर 2 बजे के बाद आज एक बार फिर से सुनवाई आगे बढ़ाई जाएगी.

सपा नेता आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने 27 मई को आजम को जमानत देते वक्त इलाहाबाद हाई कोर्ट के जौहर विश्वविद्यालय की कुछ जमीन पर रामपुर के जिलाधिकारी को कब्जा लेने की लगाई गई शर्त पर शीर्ष कोर्ट ने उसे असंगत बताते हुए रोक लगा दी थी. आजम के खिलाफ यह मामला शत्रु संपत्ति और जमीन पर कब्जे का है.

सीएम योगी मानसरोवर शिव मंदिर और रामलीला मैदान का करेंगे लोकार्पण, कोटेदारों को भी देंगे उपहार
गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के अपने तीसरे दिन आज यानी गुरुवार को प्रदेश को धार्मिक क्षेत्र के साथ राशन प्रणाली के क्षेत्र में भी नई व्यवस्था की सौगात देंगे. सावन के पहले दिन वे पौराणिक मंदिर मानसरोवर में पूजा-पाठ करेंगे. इसके बाद नवनिर्मित रामलीला ग्राउंड का लोकार्पण करेंगे. वहीं, राशन प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए कोटेदारों को नई तकनीकों से जोड़ने, उनके लाभांश को बढ़ाने और जनता को भी कोटे की दुकान से कई तरह की सुविधाओं का लाभ पाने की योजना की शुरुआत करेंगे.

गोवा के मंत्री गोविंद गौडे का बेतुका बयान, बोले- ताजमहल के लिए शाहजहां ने नहीं निकाला था टेंडर
पणजी: गोवा (Goa) के कला और संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे (Art and Culture Minister Govind Gowde) ने ताजमहल को लेकर एक बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शाहजहां ने ताजमहल के निर्माण के लिए टेंडर नहीं निकाला था. गोविंद गौडे ने अपने विभाग के बचाव के लिए यह बयान दिया है. बता दें, राजधानी पणजी (Panaji) में कला अकादमी भवन (Kala Akademi Bhawan) के नवीनीकरण के लिए 49 करोड़ रुपये के कार्य के आदेश दिए गए हैं. जिस पर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (Goa Forward Party) के विधायक विजय सरदेसाई (MLA Vijay Sardesai) ने जानना चाहा कि आदेश आवंटित किए जाने के दौरान कला और संस्कृति विभाग (Art and Culture Department) की कुछ प्रक्रियाओं को दरकिनार क्यों किया गया था.

आज से सावन मास शुरू, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
प्रयागराजः 14 जुलाई यानी कल से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस महीने का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे भगवान शिव का महीना कहा जाता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है और देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय भी किए जाते हैं. सावन में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

कांवड़ यात्रा आज से शुरू, कांवड़िए को सांप ने डंसा तो फौरन मिलेगा उपचार
मेरठ: सावन मास के साथ ही कांवड़ यात्रा भी गुरुवार से शुरू हो गई है. इसको लेकर सभी विभागों ने तैयारियां की हैं. स्वास्थ्य महकमा कांवड़ यात्रा को लेकर चौकन्ना है. किसी कांवड़िए की अगर रास्ते में तबीयत खराब हो जाए तो उसे फौरन उपचार मिले, इसे लेकर खास व्यवस्थाएं की गई हैं. जगह-जगह सीएचसी और पीएचसी में तो उपचार होगा ही, इसके साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर कई मेडिकल कैम्प्स भी लगाएं जाएंगे. इन कैम्पस में डॉक्टर्स की टीम 24 घंटे मौजूद रहेगी. यही नहीं अगर किसी कांवड़िए को सांप ने डंसा तो फौरन उपचार की व्यवस्था की गई है.

VIDEO: यूपी में बीजेपी विधायक को महिलाओं ने कीचड़ से नहलाया, जानें क्या है वजह
महराजगंज: मानसून की बेरुखी के कारण उत्तर प्रदेश में सूखे जैसे हालात पैदा होने की आशंका के बीच इंद्र देवता को खुश करने के लिए महराजगंज जिले में बुधवार को महिलाओं ने बीजेपी विधायक जय मंगल कनौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहलाया. क्षेत्र में पुरानी मान्यता के तहत वर्षा के देवता इंद्र को प्रसन्न करने के लिए नगर के मुखिया को कीचड़ से नहलाया जाता है. इसी के तहत महराजगंज के पीपरदेउरा गांव की महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ से नहलाया.

योगी के कैबिनेट मंत्री ने इंदिरा गांधी और मुलायम सिंह पर साधा निशाना
इटावा में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह और मायावती पर तंज कसा है. उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायवाती पर भी निशाना साधा.

देश के आगे बढ़ने के संकेत अब हर तरफ नजर आ रहे हैं : मोहन भागवत
बेगंलुरु: संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस (Sri Sathya Sai University for Human Excellence) के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत की थी. वहां पर अपने संबोधन में उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की. धर्म परिवर्तन का भी जिक्र हुआ और जनसंख्या पर भी बड़ा बयान दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि देश के आगे बढ़ने के संकेत अब हर तरफ नजर आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details