गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में बारिश संबंधित हादसों में एक दिन में 18 लोगों की मौत
महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में वर्षा के कारण हुए हादसों में छह बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. मुंबई और उसके उपनगरों में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई.
कांग्रेस ने सरकार पर न्यायपालिका में हस्तक्षेप करने, धमकाने, प्रभाव जमाने का लगाया आरोप
नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को सरकार पर न्यायपालिका के प्रति उसके दृष्टिकोण को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘हस्तक्षेप, धमकाने और प्रभाव जमाने’ तथा लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ को ‘नुकसान पहुंचाने और अधीन करने’ का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये दुर्भाग्य से इस सरकार के प्रतीक चिह्न बन गए हैं, जो निंदनीय है.
एलएसी पर यथास्थिति बदलने के एकतरफा प्रयास बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे: जयशंकर
तिरुवनंतपुरम: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को भारत-चीन सीमा विवाद पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति को बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास को ‘बर्दाश्त’ नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समस्या 1962 में रणनीतिक क्षेत्रों पर चीन द्वारा कब्जा किए जाने का नतीजा है.
यूपी: लखनऊ में जिम ट्रेनर की मां को पिटबुल ने नोंचकर मार डाला
लखनऊ: कैसरबाग के बंगाली टोला निवासी सुशीला त्रिपाठी (82) को उनके घर में पल रहे पिटबुल ने मंगलवार सुबह नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. परिजनों ने उनको इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. अस्पतालकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार देर शाम को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
स्वास्थ्य विभाग के बाद अब PWD में तबादलों की होगी जांच, सीएम योगी ने दिए आदेश
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के बाद अब PWD में ट्रांसफर में अनियमितताओं को लेकर सीएम योगी सख्त नज़र आ रहे हैं. उन्होंने तबादलों की जांच के आदेश दे दिए हैं. APC मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह जांच होगी.